पूर्वांचल के स्लीपर कोच में जनरल के यात्रियों ने सीट कब्जाई, हंगामा

ट्रेन के स्लीपर कोच में जेनरल की भीड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को सीटों पर कब्जा को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच में जमकर हो-हल्ला हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:31 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरट्रेन के स्लीपर कोच में जेनरल की भीड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को सीटों पर कब्जा को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच में जमकर हो-हल्ला हुआ.गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 15048 शाम के 5.42 बजे जंक्शन पर आयी. ट्रेन के खड़ी होते ही स्लीपर कोच में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच आपाधापी मच गयी. धक्का-मुक्की कर लोग चढ़ गये, उसके बाद कन्फर्म सीट वाले यात्रियों की परेशानी शुरू हुई. ट्रेन के एस-4 बोगी में चलने तक की जगह नहीं बची. वहीं जनरल यात्रियों ने सीटों पर कब्जा कर लिया था. इसको लेकर ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सुमित मिश्रा सहित कई यात्रियों ने रेलमदद व अधिकारियों को मैसेज कर सहायता मांगी. बताया कि चार टिकट रहते हुए भी उन्हें एक भी सीट नहीं मिली. सीट खाली करने के लिए कहा तो पहले से बैठे यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

पांच घंटे लेट आयी दानापुर-इंटरसिटी

13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को 5 घंटे की देरी से दोपहर 2.12 बजे जंक्शन पहुंची. ऐसे में नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. ब्लॉक की वजह से गाड़ी को 4 घंटे री-शिड्यूल कर दिया गया था. इसके साथ ही दो घंटे री-शिड्यूल होने से जयनगर-दानापुर तीन घंटे से अधिक की देरी से रात में जंक्शन आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version