घर बैठे जनरल टिकट बनाकर कर सकेंगे ट्रेन का सफर

घर बैठे जनरल टिकट बनाकर कर सकेंगे ट्रेन का सफर

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:14 PM

-यूटीएस एप से किसी भी स्टेशन का लें टिकट -जियोफेंसिंग का 20 किमी का प्रतिबंध खत्म

मुजफ्फरपुर.यात्री घर बैठे जनरल टिकट बनाकर ट्रेन का सफर कर सकेंगे. यूटीएस एप से किसी भी स्टेशन का वे अनारक्षित टिकट ले सकते हैं. रेलवे ने जियो-फेंसिंग का 20 किमी का प्रतिबंध खत्म कर दिया है.

रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट दोनों लिया जा सकता है. इसके लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अपना अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट अब बुक हो सकता है. जबकि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी.

केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति मिलेगी. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ की ओर से इस संदर्भ में सूचना दी गयी है. वर्तमान में यह बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 20 किलोमीटर का था. कोई भी यात्री वर्तमान में किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी. की दूरी तक ही उस स्टेशन से यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था. अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है.

लंबी कतारों से बच सकते हैं यात्री

अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल की ओर से इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंड्रॉयड या विंडो आधारित) के जरिये अनारक्षित टिकट बुकिंग (यूटीएस) की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट पाने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं. वहीं वे अपने मोबाइल से आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version