परीक्षा की तैयारी : राइटिंग स्किल से हिंदी में पा सकते हैं अच्छे अंक
परीक्षा की तैयारी : राइटिंग स्किल से हिंदी में पा सकते हैं अच्छे अंक
-मैट्रिक-इंटर की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञ देंगे टिप्स
मुजफ्फरपुर.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2025 में होने वाली मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा को लेकर अब करीब एक महीने का समय बच गया है. ऐसे में परीक्षार्थी बचे हुए समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें? रिवीजन का तरीका क्या हो? बेहतर अंक पाने के लिए क्या स्ट्रैटजी अपनाएं? इन सभी बिंदुओं पर प्रभात खबर, बच्चों के लिए अभियान शुरू कर रहा है. इसके तहत प्रत्येक दिन एक-एक विषय के विशेषज्ञों के माध्यम से विषय से जुड़ी जानकारी और बेहतर अंक प्राप्त करने के तरीके बताये जायेंगे. इस अभियान के पहले दिन उच्च माध्यमिक विद्यालय महदेईया मठ, साहेबगंज में बीपीएससी से चयनित नेट उत्तीर्ण हिंदी के शिक्षक मनीष चौधरी ने छात्र-छात्राओं को टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि हिंदी में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए बचे हुए समय में योजनाबद्ध तरीके से अध्ययन करना होगा. सबसे महत्त्वपूर्ण है कि विद्यार्थी अपनी राइटिंग में सुधार करें. शुद्धता पर ध्यान दें. व्याकरण काे दुरुस्त करें. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का व निबंध लेखन का अभ्यास करें. इससे बेहतर अंक मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.शुरू करें रिवीजन, नये पाठ को पढ़ने से बचें
मनीष ने बताया कि हिंदी विषय की अच्छी तैयारी से बेहतर अंक प्राप्त किया जा सकता है. पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र का अभ्यास करना चाहिए. साथ ही बोर्ड की ओर से जारी मॉडल पेपर से प्रश्नों काे हल करने की कोशिश करनी चाहिये. बेहतर अंक पाने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों और उसके विकल्प को सही से समझकर उत्तर देना चाहिये. साथ ही दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर देने की तैयारी अभी से करनी होगी.हिंदी में आवेदन एक अहम टॉपिक है
यदि कोर्स पूरा हो गया हो तो बच्चे उसका रिवीजन शुरू कर दें. अब भी कोई पाठ बचा हो तो उसपर फोकस करने की जगह पढ़े हुए पाठों को दोहराएं. आत्मविश्वास के साथ रिवीजन बेहतर रिजल्ट दिलायेगा. हिंदी में आवेदन एक अहम टॉपिक है. सही पैटर्न से आवेदन लिखने पर पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नाें का उत्तर देते समय निर्धारित शब्दों में बिंदुवार उत्तर देने की कोशिश करें. हिंदी में सबसे अधिक अंक का निबंध का प्रश्न होता है. इसका भी अभ्यास जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है