Loading election data...

एनपीए खातों का लोक अदालत में कराएं निपटारा

आगामी 13 जुलाई को लगने वाली लोक अदालत काे सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं. एनपीए खातों का सर्वे कर सभी खाताधारकों को लोक अदालत की जानकारी दें और उनके मामलों को सेटेलमेंट कराएं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:45 PM

बोचहा़ आगामी 13 जुलाई को लगने वाली लोक अदालत काे सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं. एनपीए खातों का सर्वे कर सभी खाताधारकों को लोक अदालत की जानकारी दें और उनके मामलों को सेटेलमेंट कराएं. ये बातें मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में एलडीएम सतीश कुमार ने जीविका कार्यालय में कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना, कृषि टर्म व टर्म लोन से संबंधित मामलों के निपटारा में तेजी लाएं. पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभुकों को सेट आरसेटी से प्रशिक्षण दिलाएं. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बैंकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने से संबंधित बैनर लगाने का निर्देश दिया. सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी बैंक मित्रों की है. सभी के सहयोग से लाभुकों को लाभ दिलाएं. मौके पर नाबार्ड की डीडीएम जूही प्रवाशिनी, एसबीआइ के प्रबंधक राम कुमार राम, मणि भूषण कुमार, पल्लवी, सतीश कुमार, आशुतोष कुमार, अभय कुमार, विक्की कुमार, विकास चन्द्र गुप्ता समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version