2.62 करोड़ से घिरनी पोखर का होगा जीर्णोद्धार, बनी डीपीआर
Ghirni pond will be renovated with 2.62 crores
कवायद़ जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत बन रही योजना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरजवाहरलाल रोड स्थित शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी घिरनी पोखर का जल्द ही कायाकल्प होगा. जल जीवन हरियाली अभियान योजना अंतर्गत वार्ड नंबर 23 स्थित इस पोखर का सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की कवायद तेज हो गयी है. योजना की इसकी स्वीकृति मिलने के बाद 2,62,82,900 रुपये डीपीआर तैयार कर तकनीकी अनुमोदन के साथ प्रशासनिक स्वीकृति के लिए नगर आयुक्त ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव को भेजा है. जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत प्रमुख जल स्रोत, पोखर आदि का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गयी है. लंबे समय से शहर के बीचों बीच स्थित इस पोखर के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठता रहा है, यहां बहुत बड़ी थोक सब्जी मंडी बस चुकी है. यह सब्जी इतनी बड़ी है कि आसपास के जिलों से भी यहां खरीदार आते हैं. दूसरे राज्यों से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सब्जी की खेप सुबह-सुबह पहुंचती है. वर्तमान के पोखर के पास बहुत अतिक्रमण हो चुका है. अतिक्रमणकारियों द्वारा पोखर के बहुत हिस्से को कचरे से भर दिया गया है. आसपास के मोहल्ले का गंदा पानी भी उसमें बहता रहा है. घिरनी पोखर और महराजी पोखर से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार आदेश भी निकाला गया. लेकिन अब तक अतिक्रमण खाली नहीं कराया जा सका है. जबकि दोनों पोखर शहर के प्रमुख इलाके में है. जवाहरलाल रोड मशीनरी का सबसे बड़ा बाजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है