स्कॉर्पियो की ठोकर से घोरपड़ास की मौत, गाड़ी से कूदे इंस्पेक्टर

स्कॉर्पियो की ठोकर से घोरपड़ास की मौत, गाड़ी से कूदे इंस्पेक्टर

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:26 PM

मनियारी थाना से 100 मीटर पूर्वी दिशा में एनएच पर हुई घटना गश्ती पुलिस ने इंस्पेक्टर सहित अन्य जख्मी को भेजा अस्पताल प्रतिनिधि, मनियारी मनियारी थाना से 100 मीटर पूर्व दिशा में एनएच-28 पर सोमवार की देर रात मुजफ्फरपुर शहर से समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो घोरपड़ास के झुंड से टकरा गयी. इसमें एक घोरपड़ास की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में सवार हाथीदह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी, जिससे वे चोटिल हो गये. इसी दौरान रात्रि गश्ती की पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन को जब्त कर थाना ले आयी. मनियारी थाना के एसआइ अभिषेक कुमार ने बताया कि देर रात हाइवे से समस्तीपुर की ओर जा रही स्कॉर्पियो घोड़परास से टकरा गयी, जिसमें एक घोरपड़ास की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं वाहन में सवार व्यक्ति घायल हो गये, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि वाहन में सवार व्यक्ति हाथीदह थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version