15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्ते के चाचा से शादी करने पर अड़ी युवती

साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को पट्टीदारी के चाचा से एकतरफा प्यार हो गया़ इसके बाद शादी करने पर युवती अड़ गयी़

मुजफ्फरपुर. साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को पट्टीदारी के चाचा से एकतरफा प्यार हो गया़ इसके बाद शादी करने पर युवती अड़ गयी़ वहीं युवती के चाचा की शादी की तैयारी की जा रही थी. शनिवार को लखरांव व तिलकोत्सव था. इस बीच वह बीते शुक्रवार को चाचा के घर पहुंचकर हंगामा खड़ी कर दी.कहने लगी कि मैं इनसे (चाचा) प्यार करती हूं. इनसे मेरी शादी नहीं हुई, तो मैं मर जाऊंगी, जहर खा लूंगी. फिल्मी डायलॉग की तरह उसकी बातें सुनकर सभी लोग सकते में आ गये. उसे समझाने का हरसंभव प्रयास किया गया, परंतु उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मुखिया व सरपंच ने भी मामले को सलटाने का अथक प्रयास किया़ परंतु असफल रहे. इसके बाद युवती अपनी मां के साथ थाना पर पहुंची व हर हाल में उसी युवक (चाचा) से शादी करने की बात कही. पुलिस ने उस युवक को थाना पर बुलाकर पूछताछ की. उसने उस युवती से प्यार करने की बात से इन्कार किया व उससे शादी नहीं करने की बात कही. बहरहाल युवक व युवती पुलिस अभिरक्षा में है. युवती के हंगामा करने के कारण वधू-पक्ष वालों ने युवक के घर तिलक लाने से मना कर दिया. हालांकि युवक के घर पर लखरांव हुआ. युवती के शादी करने के एकतरफा निर्णय से ग्रामीण भी हैरान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें