प्रतिनिधि, मीनापुर अलीनेउरा पंचायत के दाऊद छपड़ा वार्ड संख्या-11 में एक युवती द्वारा आत्महत्या कर ली गयी. युवती की पहचान दाऊद छपड़ा गांव के कृष्णा सहनी की 24 वर्षीया पुत्री तन्नू कुमारी के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार, तन्नू की शादी मार्च में होनेवाली थी. पिता अपने मकान में ही दवा की दुकान चलाते हैं. रविवार को किसी काम से शहर गये थे. मां पैतृक गांव धर्मपुर में बीमार ससुर चंद्रबली सहनी को देखने गयी थी. इसी बीच तन्नू तीसरी मंजिल पर फांसी लगा ली. सूचना पर 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. तन्नू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. दूसरे नंबर पर भाई अंकित कुमार है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हम पहुंचे तो तन्नू का शव नीचे वाले रूम में रखा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एफएसएल की टीम नमूना ले गयी है. दोनों जगह की जांच रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई का पता चल पायेगा. पुलिस की मानें तो परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है