टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत, अस्पताल गेट पर शव रख किया जाम

टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत, अस्पताल गेट पर शव रख किया जाम

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:35 PM

आक्रोशित लोगों ने रेफरल अस्पताल गेट पर शव रखकर किया हंगामा तीन घंटे तक जाम किये जाने से मची रही अफरातफरी प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड की मुराहरलोचनपुर पंचायत के रायपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-266 पर एक ढाई वर्ष की बच्ची दीपू कुमारी की टीका (सूई) देने के बाद शनिवार को मौत हो गयी. बच्ची रायपुर गांव निवासी शिवन राम की पुत्री थी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव को रेफरल अस्पताल के मेन गेट पर रख दिया और गेट जाम कर हंगामा करने लगे. इस कारण अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. आक्रोशित लोग एएनएम की लापरवाही से बच्ची की मौत होने का आरोप लगा रहे थे. साथ ही एएनएम पर कार्रवाई एवं मृत बच्ची के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डाॅ जयप्रकाश ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन परिजन नहीं माने. मामले की सूचना पर पहुंच कर प्रखंड प्रमुख नूर आलम, मुखिया पति प्रभात कुमार, पंसस पति ब्रजमोहन कुमार, उपमुखिया राकेश कुमार, पंसस रंजीत सिन्हा , जिला पार्षद अभिषेक ठाकुर, उदय कुमार आदि लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस संबंध में बच्ची की मां रुमा देवी ने एएनएम पर केस दर्ज करने के लिए सकरा थाना में आवेदन दिया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसके बाद मामला शांत हुआ. बच्ची के बीमार होने पर भी लगा दी सूई व दवा पिलाई मां रुमा देवी ने पुलिस को बताया कि बच्ची को सर्दी-खांसी व तेज बुखार था. 14 अक्तूबर को उक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर दो एएनएम टीकाकरण कर रही थी. आशा कार्यकर्ता बच्ची को बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्र पर ले गयी. एएनएम को बताया गया कि बच्ची बीमार है. बावजूद एएनएम ने सुई दे दी और दवा पिला दी, जिससे तबीयत और खराब हो गयी. उसके बाद उसे समस्तीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. मामले की सूचना एएनएम एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी को दी गयी. लेकिन कोई देखने नहीं पहुंचा. शनिवार की सुबह बच्ची की मौत हो गयी. रेफरल अस्पताल के डाॅ जय प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण के बाद बच्ची की मौत की बात सामने आयी है. मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version