बड़ा तसला में डूबने से बच्ची की मौत
बड़ा तसला में डूबने से बच्ची की मौत
प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र की लोहसरी पंचायत के सनाठी स्कूल के समीप एक मासूम बच्ची की मछली रखने वाले बड़े तसला में डूबने से मौत हो गयी. वह सनाठी गांव के ही कमलेश सहनी की दो वर्षीया पुत्री आयुषी कुमारी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बच्ची मछली रखने वाले बड़ा तसले में मुंह के बल गिर गयी थी. जब तक परिजन उसकी खोज की, तब तक मौत हो चुकी थी. इधर, समाजसेवी सह मुखिया पति सुधीर सहनी ने जिला प्रशासन को घटना की सूचना दी तथा मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की. इस बाबत जिला प्रशासन ने अंचल कार्यालय से जांच रिपोर्ट मांगी है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि आवेदन मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है़ साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है