बेहोशी की हालत में युवक के साथ सड़क पर मिली युवती

करजा थाना क्षेत्र के रक्सा उर्दू विद्यालय के समीप शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग पर लोगों ने एक युवक के साथ बेहोशी की हालत में एक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:55 PM

युवक पर अपहरण का लगाया आरोप, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करायाचिकित्सकों ने युवती को किया मेडिकल रेफर प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के रक्सा उर्दू विद्यालय के समीप शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग पर लोगों ने एक युवक के साथ बेहोशी की हालत में एक युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया़ स्थानीय लोग युवक पर अपहरण का आरोप लगा रहे थे़ युवती अर्ध बेहोशी की हालत में थी, जिसे पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजा में भर्ती कराया़ वहां से चिकित्सकों ने मेडिकल रेफर कर दिया़ बताया गया कि रक्सा उर्दू विद्यालय के समीप बाइक पर एक युवती बेहोशी की हालत में थी, जिसे युवक होश में लाने का प्रयास कर रहा था़ इसी दौरान आसपास के लोग जुट गये व युवक पर अपहरण किये जाने का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दे दी़ मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए युवती को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजा में भर्ती कराया़ इशारे में युवक पर मारपीट करने का आरोप लगा रही थी युवती बताया गया कि युवती इशारे में युवक पर मारपीट करने का आरोप लगा रही थी़ हालांकि युवक का कहना था कि युवती उसे रास्ते में मिली थी और उसे हरचंदा चौक पर छोड़ देने की बात कही थी़ उसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर हरचंदा चौक ले गया़ हरचंदा चौक जाने के बाद उसने फिर उसी जगह पर पहुंचा देने की बात कही, जिस पर उसे फिर गाड़ी पर बैठाकर लौट रहा था़ इसी क्रम में लड़की बेहोश होने लगी, जिसे बाइक रोककर होश में लाने का प्रयास कर रहा था़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है़ युवती के होश आने के बाद ही मामले का सही पता चल सकेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version