मोबाइल झपटने में बाइक की चपेट में आयी बच्ची, मौत
माधोपुर हजारी में सोमवार को बाइक की ठोकर से रमेश राम की तीन वर्षीया पुत्री संतोषी कुमारी की मौत हो गयी. बताया गया कि वह हाथ में मोबाइल लेकर खड़ी थी.
साहेबगंज. माधोपुर हजारी में सोमवार को बाइक की ठोकर से रमेश राम की तीन वर्षीया पुत्री संतोषी कुमारी की मौत हो गयी. बताया गया कि वह हाथ में मोबाइल लेकर खड़ी थी. इस दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. इस दौरान बच्ची बाइक की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहा बाइक सवार घटनास्थल से कुछ दूर आगे जाकर सड़क पर बाइक छोड़कर भाग निकला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है