मुशहरी में युवती से दुष्कर्म, बेचे जाने की आशंका पर अस्पताल से भागी पीड़िता

मुशहरी में युवती से दुष्कर्म, बेचे जाने की आशंका पर अस्पताल से भागी पीड़िता

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 12:59 AM

प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को डरा धमका कर विगत एक वर्ष से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि मछली कारोबारी शंभू सहनी का पुत्र विक्रम कुमार ने विगत एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म किया. उसने धमकी दी कि मैंने अगर किसी को बताया तो वह उसके भाई का अपहरण करवा कर हत्या करवा देगा. एक साल से उक्त युवक उसका यौन शोषण करता रहा. जब भी मुझे अकेले घर में पाता तब वह मेरे साथ बलात्कार करता था. इस साल मेरे माता पिता ने मेरा विवाह तय कर दिया. तीन फरवरी को उसने फिर से दुष्कर्म किया. चार फरवरी को जबरन शहर के एक हॉस्टल में रख दिया. उसके बाद नारायणपुर लेते गया. वहां से पुलिस ने मुझे बरामद किया था. पीड़िता ने बताया कि कोर्ट में बयान के बाद आरोपी अपने घर ले गया लेकिन उसने मुझे बथान में रखा. वहां पर दो माह की गर्भवती होने पर आराेपी और उसके घर के लोगों के जबरन दवा पीला दी. फिर सरैया के एक अस्पताल में ले जाकर डीएनसी करवाया. उसके बाद वे लोग मुझे नागपुर ले जाकर बेचने की बात कह रहे थे. यह सुनने के बाद मैं वहां से रात में भाग कर अपने घर पहुंची. माता-पिता को सारी बातें कही. पीड़िता ने कहा कि मोबाइल में सारा साक्ष्य है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version