पैरामेडिकल की परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पहुंची छात्रा पकड़ायी, प्राथमिकी दर्ज
पैरामेडिकल की परीक्षा में ब्लूटुथ डिवाइस के साथ पहुंची छात्रा पकड़ायी, प्राथमिकी दर्ज
-सदर थाना क्षेत्र के एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज की घटना -लखीसराय जिले की रहने वाली है पकड़ायी छात्रा -परीक्षा सेंटर के गेट पर फ्रिक्सिंग के दौरान पकड़ायी मुजफ्फरपुर. शहर के एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में रविवार को ब्लूटूथ डिवाइस लेकर पैरामेडिकल कोर्स ग्रुप की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ायी छात्रा लखीसराय जिले की रहने वाली है. केंद्राधीक्षक मुखलाल राय ने पकड़ायी छात्रा से पूछताछ करने के बाद उसको सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही पकड़ायी छात्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक लिखित आवेदन भी दिया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित एमपीस सिन्हा साइंस कॉलेज में रविवार को पैरामेडिकल कोर्स ग्रुप की परीक्षा आयोजित थी. सुबह साढ़े नौ बजे फ्रिक्सिंग करके छात्र- छात्राओं को सेंटर के अंदर प्रवेश कराया जा रहा था. इस दौरान 9: 38 बजे एक छात्रा की चेकिंग के दौरान उसके पैर में ब्लूटूथ डिवाइस बांधा हुआ मिला. इसके बाद छात्रा को पकड़ कर केंद्राधीक्षक के पास ले जाया गया. वहां उससे पूछताछ करने के बाद सदर थाने की दारोगा ब्यूटी कुमारी को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि उसके पिताजी का देहांत हो गया हुआ है. पड़ोस के एक लड़का ने उसको ब्लूटुथ डिवाइस दिया था. वह पैर में बांधकर पहुंची थी. बोला था कि परीक्षा शुरू होने के बाद उसको ऑन करना और फिर तुम उधर से सवाल पढ़ना इधर से जवाब बताया जायेगा. लेकिन, परीक्षा सेंटर के गेट पर ही फ्रिक्सिंग के दौरान वह पकड़ी गयी है. प्रभारी थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि छात्रा को ब्लूटुथ डिवाइस के साथ पकड़ कर थाने लाया गया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. छात्रा को किसने ब्लूटुथ दिया था. उसको चिन्हित करके पकड़ा जाएगा. थाने में रो- रोकर बेहोश हो रही थी छात्रा छात्रा सदर थाने में रो- रोकर बेहोश हो रही थी. इस दौरान उसकी तबीयत भी बिगड़ गयी. पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों को पकड़ाने की सूचना दे दी है. छात्रा के पास से पकड़ाये इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जब्ती सूची तैयार की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है