लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा से छेड़खानी, बाल पकड़ कर घसीटा
लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा से छेड़खानी, बाल पकड़ कर घसीटा
-सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता की है छात्रा-गांव के इ-रिक्शा चालक पर केस
-मारपीट के दौरान चेन भी गायबमुजफ्फरपुर.
सुस्ता गांव की छात्रा का रास्ता रोक कर उससे छेड़खानी की गयी. जब उसने विरोध किया तो आरोपी बीच सड़क पर ही उसे पीटने लगा. अचानक हुए हमले से वह सड़क पर गिर गयी. इस दौरान उसके गले से सोने की चेन भी गायब हो गयी. छात्रा के पिता ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने अपने गांव के ही रहने वाले एक इ-रिक्शा चालक को नामजद आरोपी बनाया है. पिता ने बताया है कि बेटी रोजाना सुबह आठ बजे लाइब्रेरी चली जाती है. शाम पांच बजे लौटती है. गांव का ही लड़का जो इ-रिक्शा चलाता है, उसकी गलत नीयत है. कोचिंग व लाइब्रेरी आने-जाने के दौरान वह छेड़छाड़ करता है.28 अक्तूबर को उसकी बेटी शाम में लाइब्रेरी से घर लौट रही थी. इस बीच गुमटी नंबर आठ के पास पश्चिम तरफ से आरोपी आया और बेटी से छेड़छाड़ करने लगा. बाल पकड़ कर पीछे से खींच दिया. जिसके बाद वह सड़क पर गिर गयी. वह उसे पीटने लगा. उसकी बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे तब जाकर उसकी जान बची. इस दौरान बेटी की चेन गायब हो गयी. चेन गिर गयी या उसने खींच लिया, इसका उसे पता नहीं चला. आरोपी ने इस तरह की घटना उसकी बेटी के साथ दूसरी बार की है. उसने घटना की सूचना 112 पर दिया. लेकिन, आरोपी का व्यवहार देखकर उसको थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है