कन्या उत्थान के लिए पोर्टल पर नाम नहीं होने से परेशान रहीं छात्राएं
कन्या उत्थान के लिए पोर्टल पर नाम नहीं होने से परेशान रहीं छात्राएं
-कागजात जमा करने के बाद भी नहीं दिखा छात्राओं का नाम
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में शनिवार काे कन्या उत्थान योजना के लिए कागजात जमा कराने के बाद भी पोर्टल पर नाम नहीं दिखने के कारण देर शाम तक छात्राएं परिसर में डटी थीं. विवि की ओर से उन्हें कहा गया कि उनका डेटा अपलोड कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी जब छात्राएं चेक कर रही थीं तो छात्राओं का डेटा नॉट फाउंड का मैसेज आ रहा था. इस कारण छात्राएं वहीं रूकी हुई थीं. छात्राओं ने कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा से इसकी शिकायत की. कुलसचिव ने छात्राओं की समस्या को देखा और वे स्वयं परिसर में लगे टेबल के पास बैठकर समस्याएं सुनने लगीं. विवि ऑडिटोरियम के पास बने काउंटर के पास ही उन्होंने छात्राओं की समस्याएं जानीं और उनका नाम पोर्टल पर अपडेट हाेने का आश्वासन दिया. कुलसचिव कार्यालय के कर्मचारियों ने भी साथ में सहयोग किया. कई छात्राओं का नाम पोर्टल पर दिखने लगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है