कोचिंग पढ़ने गयी युवती गायब, अपहरण की आशंका
कोचिंग पढ़ने गयी युवती गायब, अपहरण की आशंका
चार लोगों के विरुद्ध मुशहरी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकीमुशहरी़ थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीया नाबालिग युवती घर से सात फरवरी को कोचिंग पढ़ने के लिए निकली, जो अब तक घर नहीं लौटी है. उसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. मामले में लड़की के पिता ने चार लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिक दर्ज करायी है. आरोपियों में मनीष कुमार, विजय भगत, पूजा कुमारी और नूतन कुमारी शामिल है. युवती के पिता ने कहा है कि जब वह आरोपी मनीष कुमार के घर अपनी बेटी का पता लगाने गया तो उन लोगों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि थाने में उपरोक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और सहायक अवर निरीक्षक शिवनाथ हाजरा को कांड का अनुसंधानक बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है