19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा की लगी लगन, दो छात्राओं ने चिट्ठी में लिखा-खोजे तो कर लेंगे सुसाइड

बाबा की लगी लगन, दो छात्राओं ने चिट्ठी में लिखा-खोजे तो कर लेंगे सुसाइड

-योगियामठ धोबिया गली की रहने वाली हैं दो छात्राएं, एक का घर बालूघाट -बालूघाट की 10वीं की छात्रा पर आरोप, दोनों को बहला-फुसला कर घर से भगाया मुजफ्फरपुर. बाबा की भक्ति की ऐसी लगन लगी कि छात्राओं ने घर छोड़ दिया. चिट्ठी में परिजनों के लिए लिखा कि अगर उनकी खोज की तो वे सुसाइड कर लेंगी. दो छात्राएं योगियामठ धोबिया गली की रहने वाली हैं. उनमें से एक का घर बालूघाट में है. बालूघाट की 10वीं की छात्रा पर आरोप है कि दोनों को बहला-फुसला कर उन्होंने घर से भगा दिया. पुलिस ने छात्रा के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. पत्र में लिखा है कि मां, मैं अब बाबा की भक्ति करने जा रही हूं. मेरा अब इन सब कामों में मन नहीं लग रहा है. मैं तीन माह तक बाबा की भक्ति करूंगी. फिर घर वापस लौट आऊंगी. मैं कहां जा रही हूं, ये नहीं बताऊंगी. मैंने जहर की बोतल खरीद कर पास में रख लिया है. अगर खोजने की कोशिश की तो इसे पीकर मर जाऊंगी. इसे योगियामठ धोबी घाट की रहने वाली नौवीं की छात्रा ने घर से गायब होते वक्त चिट्ठी में लिखा है. उसके साथ आठवीं में पढ़ने वाली चचेरी बहन भी गयी है. उसने भी अपने घर पर एक चिट्ठी छोड़ी है. उसने भी कुछ इसी तरह की बातें लिखी हैं. उसने भी खोजने पर सुसाइड करने की धमकी दी है. जब दोनों छात्राओं के परिजनों ने उनकी खोजबीन की तो पता चला कि बालूघाट की रहनेवाली दसवीं की छात्रा ने ही दोनों को बहला-फुसलाकर घर से भगाकर अपने साथ ले गयी है. दोनों गायब छात्राओं के परिजन मंगलवार को नगर थाने पहुंचे. बेटी की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगायी. इसके बाद पुलिस ने दसवीं की छात्रा जिस पर दोनों चचेरी बहनों को भगाने का आरोप है, उसके पिता और भाई को हिरासत में लेकर थाने पर रख कर पूछताछ की. तीनों छात्राओं का सुराग लगाने के लिए सर्विलांस टीम से भी मदद ली जा रही है. वहीं, अखाड़ाघाट रोड से लेकर कृष्णा पेट्रोल पंप तक की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि गायब तीनों में से दो राधा कृष्ण केडिया स्कूल में पढ़ती हैं. वहीं, तीसरी एमएसकेबी स्कूल में 10 क्लास की छात्रा है. तीनों की दोस्ती बाबा गरीब स्थान मंदिर में पूजा करने के दौरान हुई थी. गायब छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पिछले दो- तीन माह से उसकी बच्ची घर में मांसाहारी भोजन बनने पर विरोध करती थी. वह कहती थी जीव की हत्या नहीं करें. इसके अलावा हमेशा पूजा पाठ में रहती है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घर से भागने से पहले 10 वीं की छात्रा ने एक अलग से सिम कार्ड भी खरीदा है. पुलिस उस नंबर का भी टावर लोकेशन खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें