जयप्रकाश हत्याकांड : प्रेमिका के भाई व पिता का कोर्ट में सरेंडर

जयप्रकाश हत्याकांड : प्रेमिका के भाई व पिता का कोर्ट में सरेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:34 AM

-सदर थाने की पुलिस तीनों को रिमांड में लेगी-चार्जशीट के बाद स्पीडी ट्रायल की होगी अनुशंसा

मुजफ्फरपुर.

चर्चित जयप्रकाश हत्याकांड में फरार चल रही प्रेमिका के पिता किशोर महतो व भाइयों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. हत्या के बाद से ये सभी फरार थे. पिछले सप्ताह प्रेमिका ललिता कुमारी ने भी कोर्ट में सरेंडर किया था. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने आरोपियों के कोर्ट में सरेंडर किये जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि आइओ को सभी आरोपियों को रिमांड करने का निर्देश दिया है. इसके बाद चार्जशीट दायर करके स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जाएगी. सदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी में बरूराज थाना क्षेत्र के ससना गांव निवासी जयप्रकाश की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव को बोरा में पैक कर फेंक दिया गया था. 14 अगस्त की सुबह डेड बॉडी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले में मृतक की मां रंभा देवी ने हत्या कर फेंक देने की आशंका जताते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें प्रेमिका ललिता, उसके पिता किशोर महतो, भाई रंजीत व संजीत सहित अन्य को नामजद आरोपी बनाया था.

सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल जांच के आधार पर पुलिस ने प्रेमिका के ममेरे भाई को दबोचा था. उससे पूछताछ में हत्याकांड का पता चला. साथ ही घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. पुलिस को प्रेमिका और उसके पिता सहित दोनों भाइयों की तलाश थी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि पुलिस की दबिश के बाद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version