पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही कार्रवाई प्रतिनिधि, बंदरा घर का काम करने से इनकार करने पर दबंग युवक ने लड़कियों की पिटाई कर दी़ मामला हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बीते रविवार से घटना से जुड़े एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक डंडे से लड़की की पिटाई करता दिख रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मामले में पीड़िता ने हत्था थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दोनों बहनों को घर का काम करने को कह रहा था़ लेकिन दोनों काम करने से इनकार रह रही थी. रविवार की दोपहर घास लाने गयी, तो आरोपी ने हमलोगों को देख डांटते हुए कहा कि मेरे खेत से निकलोगी की नहीं. इसके बाद आरोपी ने घास छीन ली़ फिर मेरी बहन का गला दबा दिया और उसकी पिटाई करने लगा. जब हमलोगों ने शोर मचाया तब पिताजी आये और हमलोगों को बचाया. इस दौरान आरोपी ने पिता की भी पिटाई कर दी. तीनों का इलाज पीएचसी में हुआ है. मामले में हत्था थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि पीड़ित लड़की द्वारा शिकायत करने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है