संवाददातता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना के कोल्हूआ पैगंबरपुर में मिले युवती के शव की पहचान शुक्रवार की दोपहर हो गयी है. गुरुवार की रात उसका शव बंद कमरा में मिला था. उसका शव कई दिनों पुराना लग रहा है. उसके शव से बदबू आने के साथ कीड़ा निकल रहा था. मृतका की पहचान पूर्वी चंपारण के मलहिया टोला की रहने वाली पूजा देवी के रूप में हुई है. पूजा की हत्या की खबर सुनकर उसके मायके के लोग पहुंचे. मृतका की मां ने शव की पहचान की और अहियापुर थाने के पुलिस के समक्ष दिये बयान में उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं उसके दो बच्चे को भी गायब करने का आरोप लगाया है. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि पूजा की पहली शादी 2014 में चकिया के चंदेश्वर साह से हुई थी. उसके दो बच्चे थे. इसके बाद वह बगल के गांव के युवक से उसको प्रेम हो गया. इसके बाद वह दो माह से अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ कोल्हुआ पैगंबरपुर में किराये के मकान में रह रही थी. मृतका की मां ने बताया कि दोनों के बीच बच्चे को लेकर विवाद होता रहता था. प्रेमी ने प्रेमिका को बच्चे को नहीं रखने काे कहा था. मृतका की मां ने उसके प्रेमी अनिल भगत को आरोपित किया है. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी दोनों बच्चे की भी हत्या कर सकता है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया था. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गयी है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका की मां के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है