11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉस्टल खाली कराने के विरोध में BRABU पहुंची छात्राएं, एडमिट कार्ड दिखाकर रहने की मिली अनुमति

बीआरएबीयू में गर्मी की छुट्टी के दौरान मरम्मत के लिए छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया था, जिसके बाद छात्राएं कुलपति से मिलने पहुंचीं.

मुजफ्फरपुर. ग्रीष्मावकाश के दौरान बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के पीजी छात्रावासों में रहने वाले स्टूडेंट्स को छात्रावास खाली कराने के आदेश के बाद बुधवार को पीजी छात्रावास में रहने वाली रिसर्च स्कॉलर और छात्राएं कुलपति से मिलने पहुंचीं. कुलपति कार्यालय में पहुंची छात्राओं का कहना था कि छात्रावास संख्या-1 की मरम्मत के दौरान उन्हें दूसरा छात्रावास आवंटित किया जाए. शोधार्थियों ने बताया कि उन्हें शोध संबंधी रिपोर्ट जमा करनी है. ऐसे में छात्रावास खाली करने पर उन्हें परेशानी झेलनी हाेगी.

छात्राओं ने छात्रावास संख्या-2 में रहने की अनुमति मांगी है. कुलपति ने छात्राओं की बातों काे सुनने के बाद कहा कि रंग-रोगन समेत अन्य कार्य के लिए छात्रावास खाली कराया जा रहा है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि कोर्स वर्क की परीक्षा में शामिल होने वाली और विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली अन्य परीक्षा के लिए छात्राएं अपना एडमिट कार्ड दिखाकर छात्रावास में रह सकती हैं.

छात्राओं ने कुलपति से यह भी शिकायत किया कि मेस कर्मी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण मेस में खाना नहीं मिल रहा है. कुछ लड़कियां बाहर से खाना मंगा रही हैं तो कुछ खुद ही खाना बना रही हैं. छात्राओं ने पानी का फिल्टर खराब होने के कारण दूसरे छात्रावास से पानी लाने की बात कही.

कोर्स वर्क की परीक्षा के बाद खाली करना होगा छात्रावास 

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से छात्रावास खाली करने को लेकर एक और पत्र जारी किया गया है. शोधार्थी कोर्स वर्क की परीक्षा तक छात्रावास में रहें. कोर्स वर्क की परीक्षा समाप्ति के बाद छात्रावास खाली करना सुनिश्चित करें. पीएचडी कोर्स वर्क के लिए छात्र-छात्राओं को पीजी महिला और पुरुष छात्रावास आवंटित किया गया था. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अभय कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पीएचडी रजिस्ट्रेशन के बाद पुन: छात्रावास का आवंटन किया जाएगा.

Also read: BRABU Admission: नामांकन के लिए 31 मई तक आवेदन, इस दिन जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें