पक्षियों के अवैध व्यापार की दें सूचना, पायें ईनाम

पक्षियों के अवैध व्यापार की दें सूचना, पायें ईनाम

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:22 AM

-पक्षियों के अवैध व्यापार पर लगाम लगाएगा वन विभाग मुजफ्फरपुर. शहर के चौक-चौराहों पर पिंजरे में कैद कर पक्षियों को बेचते हुए बहेलियों को अक्सर देखा जा सकता है. खासकर वन क्षेत्र से जुड़े हिस्सों से ऐसे पक्षियों को पकड़कर कारोबारी लाते हैं. इस तस्करी पर वन विभाग शिकंजा कसेगा. इसके लिए वन विभाग ने स्थानीय लोगों से संपर्क साध कर उन्हें जानकारी देने को कहा है. जो भी व्यक्ति वन विभाग को इसकी जानकारी देंगे उन्हें वन विभाग पुरस्कार के रूप में राशि देगा. जानकारी देने वाले की पहचान उजागर नहीं की जायेगी. व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखेंगे. डीएफओ भरत चिंता पल्ली ने कहा कि पक्षी समेत अन्य जानवर जो प्रतिबंधित हैं, उनके कारोबार पर वन विभाग अब रोक लगायेगा. इसके लिए टीम भी गठित कर ली गयी है. अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को किसी वैकल्पिक रोजगार से जोड़कर उन्हें पक्षियों के व्यापार न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस अवैध व्यापार पर शिकंजा कसने के लिए राज्य स्तर पर 7 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया जायेगा. ऐसे व्यापार को रोकने के लिए विभिन्न वन प्रमंडल को भी दिशा- निर्देश जारी किये गये हैं. बता दें कि जिले के हर चौक-चौराहे पर पक्षियों को पकड़ कर बेचा जा रहा है. वन विभाग के उच्चाधिकारियों ने ऐसे अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए वन प्रमंडल के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये हैं. यदि किसी तरह की सूचना मिलती है तो नियम संगत कार्रवाई भी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version