इंजीनियरिंग कॉलेज से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का दें रिकॉर्ड

इंजीनियरिंग कॉलेज से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का दें रिकॉर्ड

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 1:38 AM

मुजफ्फरपुर. सूबे के इंजीनियरिंग कालेजों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का रिकॉर्ड मांगी गया है. इस संबंध में बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (बीइयू) के स्तर से लिंक जारी हुआ है. सीएम बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत पासआउट छात्राओं का डेटा सभी कॉलेजों को देना है.जिसमें सभी इंजीनियरिंग काॅलेजों को गूगल शीट पर लिंक के माध्यम से सभी जानकारी देनी है. एमआइटी समेत सभी इंजीनियरिंग कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं.बताया गया है कि तीन दिनों के भीतर सभी काॅलेजों से डाटा उपलब्ध कराना है.विवि ने कहा है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाये. योजना का लाभ दिए जाने के लिए उत्तीर्ण बालिकाओं की सूची पोर्टल पर अपलोड होनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version