23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं के स्टूडेंट्स को जीके व रीजनिंग बुक तो पहली कक्षा में बच्चों को दिया जाएगा बैग

12वीं के स्टूडेंट्स को जीके व रीजनिंग बुक तो पहली कक्षा में बच्चों को दिया जाएगा बैग

-सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता सत्यापन के बाद स्टूडेंट्स में किया जाएगा सामग्री का वितरण मुजफ्फरपुर. जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में एफएलएन किट दिया जाएगा. इसके तहत कक्षावार विद्यार्थियों को स्टेशनरी, बैग, किताबें आदि दी जाएंगी. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार जिला और प्रखंड स्तर पर सामग्री की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. इसके बाद स्कूलों में इसका वितरण किया जाएगा. एफएलएन किट के वितरण के दौरान स्कूलों में समारोह हाेगा और इसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिन विद्यार्थियों का नाम आधार नंबर के साथ ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर है. उन्हीं को इसका लाभ दिया जाएगा. साथ ही किट के वितरण का स्टेटस भी पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड करना होगा. गुणवत्ता में कमी व अन्य शिकायतों के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. —– कक्षा, सामग्री एक- स्कूल बैग-1, स्लेट के साथ व्हाइट बोर्ड-1, चॉक-50 पीस, व्हाइट बोर्ड मार्कर और डस्टर-3, क्रेयॉन कलर-12 रंगों का एक सेट, ड्राइंग बुक और वाटर बोतल- 1-1 दो- नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और स्क्वायर लाइन-3-3, पेंसिल-10 पीस के साथ कटर,रबड़ और स्केल 1-1, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल 12 रंगों का एक सेट और वाटर बोतल तीन- नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, पेंसिल-10 पीस के साथ कटर,रबड़ और स्केल 1-1, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल 12 रंगों का एक सेट और वाटर बोतल चार- नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, पेन-3 रिफिल-10 पीस, वाटर कलर 12 रंगों का एक सेट, पेंसिल बॉक्स-1 वाटर बोतल- 1 पांच- नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स-1, वाटर कलर 12 रंगों का एक सेट, पेंसिल बॉक्स-1 वाटर बोतल- 1 छह-आठ- स्कूल बैग-1, ज्योमेट्री बॉक्स-1, नोटबुक-2, प्लास्टिक स्केल-1, आक्सफोर्ड डिक्शनरी मिनी अंग्रेजी से हिंदी-1, अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोटबुक-1, पेन- 5, ए4आकार का कलर सीट-12 9वीं-10वीं- ज्योमेट्री बॉक्स-1, स्कूल एटलस हिंदी-1, ग्राफ बुक-1, नोटबुक- 3, पेन-5, आक्सफोर्ड डिक्शनरी मिनी अंग्रेजी से हिंदी-1 11वीं-12वीं- सामान्य ज्ञान-1, नोटबुक-2, रीजनिंग बुक-1, स्पोकेन इंग्लिश बुक- 1

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें