15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्लाेनाेनियम पांच जिलों के लोगों को लू से बचायेगी

ग्लाेनाेनियम पांच जिलों के लोगों को लू से बचायेगी

कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर

तापमान में हाे रही बढ़ोतरी से लू चलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लोगों से अपील की है कि वे लू से खुद काे बचाएं. स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के पांच जिलाें के लोगों को लू से बचाने के लिए दवाएं उपलब्ध करायी हैं. यह ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को खिलायी जायेगी. सदर अस्पताल में ग्लाेनाेनियम 200 एमजी दवा उपलब्ध करा दी गयी है. हाेमियाेपैथिक चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि लू से बचाव के लिए जिले में देसी चिकित्सकाें काे हाेमियाेपैथिक दवाएं उपलब्ध करायी गई हैं. राज्य आयुष समिति की ओर से मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण व हाजीपुर के देसी चिकित्सकाें काे लू से बचाव के लिए ग्लाेनाेनियम 200 एमजी काे दिया गया है. समिति के कार्यपालक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि जिला देसी चिकित्सकाें काे ये दवाएं उपलब्ध करा दी हैं.

क्या है ग्लाेनाेनियम 200 एमजी दवा

इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब व्यक्ति गर्मी से बढ़े हुए लक्षणों का अनुभव करते हैं. जैसे कि लाल चेहरा, गर्म सिर, या धड़कन बढ़ी हो. नाइट्रोग्लिसरीन, ग्लोनोइन में सक्रिय यौगिक, आमतौर पर कुछ हृदय स्थितियों के प्रबंधन के लिए पारंपरिक चिकित्सा में उपयोग किये जाते हैं. इसका उपयोग रक्त वाहिकाओं को चौड़ा कर और हृदय में रक्त के प्रवाह में सुधार कर सीने में दर्द (एनजाइना) से राहत देने के लिए किया जाता है. उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए होम्योपैथिक अभ्यास में ग्लोनोइन का उपयोग किया जाता है.

ऐसे करें उपयोग

1 वर्ष से ऊपर और 12 वर्ष तक के बच्चे: प्रतिदिन 3 बार या चिकित्सक के निर्देशानुसार आधे कप पानी में 5 से 10 बूंद लें

-वयस्क प्रतिदिन 3 बार या चिकित्सक के निर्देशानुसार आधा कप पानी में 10 से 15 बूंद लें

-भोजन और इस दवा के बीच एक घंटे का अंतर रखें

-गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह दवा लेने वाले चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए

-उपयोग से पहले लेबल को ध्यान से पढ़ें

-अनुशंसित खुराक से अधिक न लें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें