ध्वजा यात्रा में रामभक्त की झलक, बजरंगबली का हुआ घोष

ध्वजा यात्रा में रामभक्त की झलक, बजरंगबली का हुआ घोष

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:52 PM

मुजफ्फरपुर. हनुमान जयंती पर श्री राम हनुमान मंडल ने तीन दिवसीय हनुमान वार्षिक जन्मोत्सव अनुष्ठान का शुभारंभ किया. पहले दिन सोमवार को अखाड़ाघाट स्थित सालासर धाम से ध्वजा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर गोला बांध रोड, दुर्गा स्थान, काली कोठी, जुमा मस्जिद रोड, पुरानी बाजार, सर्राफा बाजार, गरीबनाथ मंदिर व सरैयागंज टावर होते हुए वापस मंदिर लौटी. यात्रा में भजनों की ताल पर भक्त झूम रहे थे. यात्रा में गणेशजी, शंकर व राम दरबार की झांकी भी निकाली गयी. साथ ही बाल हनुमान के रूप में बच्चे रथ पर सवार थे, जो लोगों का मन मोह रहे थे. ध्वजायात्रा का कई जगहों पर स्वागत हुआ. पंकज मार्केट में लियो क्लब ऑफ सेंट्रल द्वारा पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं को पानी व कोल्ड ड्रिंक से सेवा की गयी. मंदिर में शाम को अतिथियों ने दीप जलाया और मुख्य यजमान मंजू सिंघानिया व पवन सिंघानिया ने पूजा प्रारंभ कर 31 घंटे की अखंड ज्योति जलायी. इसके बाद भजनों की प्रस्तुति हुई. शहर के मनमोहन व राजीव सोनी ग्रुप और आलोक शर्मा ने भजनों से भक्तों को खूब झूमाया. यहां रात भर रामधुन किया गया. आज महिलाएं करेंगी सुंदरकांड का सामूहिक पाठ मंगलवार की सुबह 10 बजे महिलाओं द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ होगा. साथ ही कोलकाता की भजन गायिका कुमार शनि, रौशनी गुप्ता, बोकारो की भजन गायिका अर्चना गोस्वामी के साथ अन्य कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम में अध्यक्ष भरत अग्रवाल, महामंत्री पंकज पटवारी, कोषाध्यक्ष विकास पोद्दार, संयोजक गणेश पोद्दार, पंकज मित्तल, बिनोद अग्रवाल, रोहित पोद्दार, विजय शर्मा, राजेश बंका, संजय अग्रवाल, संतोष टिबरेवाल, आशीष सर्राफ, पवन चंडक, राकेश शर्मा, परमानंद शर्मा, मनोज अग्रवाल, अशोक नेमानी, गौरीशंकर तुलस्यान, अनिल ढंढारिया, राम जी, ब्रजेश चौधरी, आदित्य बंका, विकास केजरीवाल, मारुति मित्तल, कृष्णा बंका, अविनाश सर्राफ सहित अन्य भक्त मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version