पालकी यात्रा में शिव दरबार की झलक, गूंजा बोलबम, भक्तों ने बरसाये फूल
पालकी यात्रा में शिव दरबार की झलक, गूंजा बोलबम, भक्तों ने बरसाये फूल
-पालकी यात्रा में शिव दरबार की झलक, गूंजा बोलबम, भक्तों ने बरसाये फूल -महाकाल सेवा दल ने सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से यात्रा की शुरुआत की -केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण, मंत्री केदार व मदन ने यात्रा को किया रवाना मुजफ्फरपुर. सावन की सोमवारी के उपलक्ष्य में महाकाल सेवा दल ने सिकंदरपुर सीढ़ी घाट से महाकाल पालकी यात्रा निकाली. जिसमें विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतिरूप में भक्त रथ पर सवार थे. नगर भ्रमण पर निकली इस यात्रा में गणेश, शिव-पार्वती, हनुमान, देवी दुर्गा, कालभैरव के अलावा शिवलिंग स्वरूप, नंदी पर सवार शिवशंकर की मूर्तियां रखी थीं. यात्रा के शुभारंभ के मौके पर मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी निषाद, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विधायक विजेंद्र चौधरी, उप महापौर डॉ मोनालिसा और पर्व उपमहापौर विवेक कुमार ने पालकी यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा राणी सती मंदिर, सिकंदरपुर चौक, सरैयागंज टावर, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी चौक, हाथी चौक, माता बगला मुखी मंदिर, बनारस बैंक चौक, दुर्गा स्थान, छाता बाजार होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंची. यात्रा का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया. सरैयागंज और बनारस बैंक चौक पर भक्तों को शर्बत और पानी पिलाया गया. ढाई हजार सेवक, एक वेशभूषा, दिखा शिवभक्ति का उल्लास यात्रा में महाकाल के करीब ढाई हजार महिला-पुरुष सदस्य एक ड्रेस में शामिल थे. इसके अलावा विभिन्न मंदिरों के पुजारी और संत भी यात्रा में साथ रहे. भगवान भोले की भक्ति में डूबे भक्त शिव स्त्रोत पढ़ते हुए चल रहे थे. यात्रा में दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी, मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, संस्थापक नथुनी महतो, सचिव अजीत पटेल, प्रकाश चौहान, कुनाल पटेल, कुणाल श्रीवास्तव, उज्ज्वल सहनी, युवराज चौहान, अमित चौहान, दीपक चौहान, रौशन, माही रमेश, अंकित राज,सागर, राकेश रंजन, देव मिश्रा, निहाल चौधरी, कृष्णा सर्राफ, रवि जयसवाल, सूरज, रत्न, कन्हैया, मनोज, सन्नी, गोपाल, राजू भोजपुरिया, शिवम,दीपक, रिशभ,लल्लू, हर्ष, आकाश, महिला अध्यक्ष सीमा चंद्रवंशी, प्रियांशु सिंह, मोना सिन्हा, दुर्गा, सोनम, प्रतिमा व रौनक चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है