मुजफ्फरपुर में हथियार तस्करों के पास से बरामद प्रतिबंधित ग्लॉक पिस्टल की पुलिस नक्सली कनेक्शन के बिंदु पर भी जांच कर रही है. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि बरामद ग्लॉक पिस्टल का पहले से इस्तेमाल हो चुका है. यह कही से चोरी या फिर लूटा गया है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुंदन और गोलू गया जिले में रहकर सेना की तैयारी कर रहा था.
संभावना है कि दोनों की साठगांठ नक्सलियों से हो गयी हो. नक्सलियों के द्वारा तो यह पिस्टल नहीं दिया गया, इस बिंदु पर भी गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है.एसएसपी ने बताया कि मनीष सूद-ब्याज का कारोबार कर रहा है. वह मजबूर लोगों को पैसा देता है. समय पर पैसा नहीं देनेवाले के घर से सारा सामान उठाकर ले आता है. छापेमारी के दौरान उसके घर में कई टीवी, फ्रिज व अन्य सामान मिला है. पुलिस का कहना है कि मनीष वह सूद के कारोबार में वर्चस्व जमाने के लिए पिस्टल खरीदी है.
पुलिस ने जो 33 कारतूस बरामद किये थे इसमें 9 एमएम की कारतूस की प्रति एक पीस 900 रुपये, .765 की प्रति कारतूस 700 रुपये और .315 बोर की प्रति कारतूस कीमत 400 रुपये तय की गयी थी. सभी कारतूस कुंदन लेकर आया था.
Also Read: Muzaffarpur: ग्लॉक पिस्टल बेचते धराये तीन तस्कर, जेल में बंद राजनेता के हत्यारे के इशारे पर हो रही थी डील
मंगलम कुमार उर्फ गोलू 12 वीं पास है. वह सबसे पहले 2017 में वैशाली जिले के बलिगांव थाना से लूट के केस में गिरफ्तार होकर जेल गया था. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उस वक्त हाजीपुर जेल में बंद था. लेकिन, समस्तीपुर जिले के केस में रिमांड होने पर वह समस्तीपुर जेल चला गया. वहां उसकी दोस्ती शातिर अपराधी सुजीत कुमार राय से हुई. जेल से निकलने के बाद उसके गैंग में शामिल हो गया. उसके गिरोह में ड्राइवरी का काम करता था. कुछ दिनों बाद सुजीत सोना लूट कांड में वह गिरफ्तार होकर बेउर जेल चला गया.
नरेंद्र कुमार उर्फ मनीष ने दो जून 2019 को घर में काम कर रहे मजदूर मो. बेलाल आलम पर गोलीबारी कर दी थी. इसमें पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना के गंगौलिया निवासी मजदूर मो. बेलाल आलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने उसको जेल भेजा था.
नगर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम देर शाम आभूषण कारोबारी के घर पर पहुंची उसके परिवार के महिलाओं से पूछताछ किया. सूद ब्याज को लेकर जबरदस्ती दूसरे के घर से उठाकर लाये गये समानों टीवी, फ्रिज आदी को बरामद कर इस मामले में भी पुलिस अलग से प्राथमिकी दर्ज करेगी.
-
यह पॉलिमर का बना होता है
-
यह उच्च श्रेणी की 9 एमएम पिस्टल है.
-
इसके मैगजीन में एक साथ 17 गोलियां आती हैं.
-
यह सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल है.
-
इसमें 9 एमएम की कोई भी गोली लग सकती है
-
लेजर, स्कोप, फ्लैशलाइट से लैस होती है यह पिस्टल
POSTED BY: Thakur Shaktilochan