संगीत, नृत्य व स्थानीय कला में दिखायी छठ की महिमा
संगीत, नृत्य व स्थानीय कला में दिखायी छठ की महिमा
-एलएस कॉलेज में सांस्कृतिक उत्सव
-पारंपरिक परिधान में पहुंचे स्टूडेंट्स-भास्कर व छठी मइया की हुई पूजामुजफ्फरपुर.
लंगट सिंह कॉलेज में सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया गया.छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया. छठ की थीम पर आयोजित इस सांस्कृतिक उत्सव में कॉलेज के प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य व स्थानीय कला के साथ छठ की सांस्कृतिक व धार्मिक महत्ता का मनमोहक प्रदर्शन किया. उत्सव में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में शामिल होकर सूर्य को अर्घ अर्पित करने का दृश्य दिखाया. छठी मइया की पूजा की. परंपरागत छठ लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी. कॉलेज कल्चरल टीम की अमृता अनुपम, मनु कुमार, मो अरशक, अनमोल, शुभम, अनुराग, आदित्य, अभिजीत आदि ने इस फेस्ट के सफल आयोजन में भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग की डॉ दीपिका ने किया. मौके पर प्रो गोपालजी, प्रो एस आर चतुर्वेदी, डॉ विजय, डॉ रीमा, डॉ सीमा, डॉ नवीन, डॉ इम्तियाज, दीपक, ऋषि कुमार, सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद रहे.फेस्ट कार्यक्रम भर नहीं, यह धरोहरों को जानने का मौका
उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने किया. उन्होंने कहा कि महापर्व छठ थीम पर आधारित यह फेस्ट न केवल धार्मिक आस्था को उजागर करता है, बल्कि यह समाज में एकता व भाईचारे के भाव काे प्रकट करता है. प्रो राय ने कहा कि छात्रों ने इस फेस्ट से छठ पूजा की परंपराओं व मान्यताओं के प्रति सम्मान व समर्पण व्यक्त करने का एक उम्दा प्रयास है. उन्होंने कहा कि यह फेस्ट न केवल धार्मिक महत्त्व रखता है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोने की दिशा ने एक अनुपम प्रयास है. इस प्रकार के आयोजनों से नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परंपराओं से जोड़ने का अवसर मिलता है. छठ का यह फेस्ट विभिन्न गतिविधियों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व भक्ति गीतों के माध्यम से छात्रों में अपनी जड़ों से दृढ़ता से जुड़ने में निश्चित ही मददगार होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है