मुजफ्फरपुर जंक्शन पुनर्विकास कार्य के लिए जीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी, समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश
पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने आरएलडीए के अधिकारियों के साथ मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया
Muzaffarpur Junction: पूर्व मध्य रेल (ECR) के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मंगलवार को दीघा हाल्ट से सोनपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए बेतिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान जीएम ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास से जुड़े प्रोजेक्ट का आरएलडीए के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. जिसमें स्पष्ट तौर पर उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही निर्माण कार्य अपने निर्धारित समय सीमा पर पूरा हो, इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. प्रोजेक्ट विलंब से चल रहा है, इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से सवाल भी किया.
जीएम ने जंक्शन का 3D मॉडल देखा
जीएम ने निरीक्षण के दौरान जंक्शन पुनर्विकास के थ्री-डी मॉडल को देखा, जिसे पोर्टिको में निकल कर रखा गया था. आरएलडीए के अधिकारियों ने पूरे प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. बताया गया कि पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगा. समीक्षा के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, समस्तीपुर मंडल के मंडल डीआरएम विनय श्रीवास्तव, स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह के साथ आरएलडीए के अधिकारी उपस्थित थे.
विंडो ट्रेलिंग से ट्रैक व रेल पुलों को देखा
इसीआर के जीएम ने दीघा हाल्ट से सोनपुर, मुजफ्फरपुर होत हुये बेतिया रेलखंड के रेलवे ट्रैक, रेल पुलों का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव को लेकर निर्देश दिया. वहीं मानसून के दौरान संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही. मुजफ्फरपुर के बाद बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रजापति हाल्ट के निकट निर्माणाधीन आरओबी के कार्य प्रगति की समीक्षा की. वहीं बापूधाम मोतिहारी में स्टेशन के पुनर्विकास निर्माण कार्य की समीक्षा की.
एफओबी के लिये पाइलिंग की तैयारी
जीएम के जाने के बाद सोनपुर मंडल के डीआरएम ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. फिलहाल कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल को नए प्लेटफॉर्म संख्या 7-8 और 1-6 से जोड़ा जाना है. ऐसे में इन सभी प्लेटफॉर्म पर नए एफओबी उतारे जाएंगे. ऐसे में पाइलिंग का काम होना है, बताया गया कि पाइलिंग का काम सबसे पहले कहां होगा, इस बारे में एक-दो दिन में निर्णय होना है, जिसके बाद संबंधित प्लेटफॉर्म को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा.