17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी की चार हजार दीदियां कर रही बकरी पालन, हर महीने 1.20 करोड़ की आमदनी

मुशहरी की चार हजार दीदियां कर रही बकरी पालन, हर महीने 1.20 करोड़ की आमदनी

-बकरी पालन को बढ़ावा दे रहा जीविका का कई समूह

मुजफ्फरपुर.

मुशहरी की चार हजार दीदियां बकरी पालन कर हर महीने 1.20 करोड़ की आमदनी कर रही हैं. इस प्रखंड में 20 हजार बकरियों काे पाला जा रहा है. इसके लिए सात हजार हाउस होल्ड बनाये गये हैं, जहां बकरियां रखी जाती हैं. बकरियों के स्वास्थ्य की जानकारी पशु दीदी लेती हैं. आगा खां फाउंडेशन की ओर से बकरियों का चेकअप कर उसे सूई और दवा दी जाती है. बिंदा में बकरी पालन का मॉडल बनाने वाली शोभा देवी ने कहा कि उसने एक बकरी से बकरी पालन की शुरुआत की थी. फिलहाल उसके पास तीन बकरी है. वह पशु दीदी के सलाह के अनुसार बकरियों को चारा देती है. आगा खां फाउंडेशन की ओर से बताया जाता है कि किस बकरी को कितना प्रोटीन देना है.

फाउंडेशन की डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजर शांति कुमारी ने कहा कि मुशहरी में बकरी पालन के क्षेत्र में काफी संख्या में जीविका दीदियां आगे आ रही हैं. इससे इसका कारोबार बढ़ रहा है. हमलोग बकरियों की बिक्री कराने में भी सहयोग करते हैं. सीएम के स्टॉल निरीक्षण के बाद जीविका के सीइओ हिमांशु शर्मा भी बकरी पालन का मॉडल देखने पहुंचे. उन्होंने बकरी को रखने के लिए हाउस होल्ड को देखा और बकरी पालक शोभा कुमारी से बकरी पालन की जानकारी ली. हिमांशु शर्मा ने बकरी पालन को बढ़ावा देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें