टेक्सटाइल से जुड़े निवेशकों के भ्रमण को लेकर बियाडा में चल रही तैयारी

टेक्सटाइल से जुड़े निवेशकों के भ्रमण को लेकर बियाडा में चल रही तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 1:05 AM

-बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल होने वाले गारमेंट कंपनी के निवेशक बेला में कल करेंगे भ्रमण मुजफ्फरपुर. बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत पटना में गुरुवार से दो दिवसीय टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर बियाडा और उद्योग विभाग की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर बेला औद्योगिक क्षेत्र में भी निवेशकों के भ्रमण को लेकर तैयार चल रही है. बियाडा के अधिकारियों के अनुसार पिछली बार की तरह पटना में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने वाले गारमेंट कंपनी के निवेशक बेला औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर सकते हैं. बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम 18 व 19 जुलाई को होना है, जिसमें कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को निवेशकों की एक टीम बेला में हाल में डेवलप टेक्सटाइल क्लस्टर के साथ बैग क्लस्टर का भ्रमण करेंगे. उद्योग विभाग के अनुसार टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में देश भर की 50 ब्रांडेड गारमेंट कंपनी शामिल होगी. बता दें कि बीते वर्ष भी दिसंबर में हुए ग्लोबल मीट के दौरान दो दर्जन से अधिक कंपनी के निवेशकों ने मुजफ्फरपुर का भ्रमण किया था. —– पहले और अब कैसे बदला औद्योगिक क्षेत्र बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम को लेकर बियाडा के आधिकारिक सोशल पेज पर बीते वर्षों में औद्योगिक क्षेत्र के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी अपडेट की जा रही है, जिसमें विशेष रूप से मुजफ्फरपुर के औद्योगिक क्षेत्र की दो तस्वीरों को शेयर किया गया है. पहले और वर्तमान की स्थिति को रखते हुए बदलाव दिखाया गया. जहां पहले जंगल और खंडहर भवन थे. वहां शेड निर्माण हो चुका है. जिससे कपड़ा तैयार करने वाली कंपनी को यूनिट लगाने में सहूलियत हो रही है. बताया जा रहा है कि इस भ्रमण से निवेश की संभावना बढ़ेगी. औद्योगिक क्षेत्र का दायरा बढ़ने के साथ रोजगार सृजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version