मौर्य एक्सप्रेस से 50 हजार के सोने की चेन चोरी मामले में रेल एसपी से शिकायत

चलती ट्रेन में 50 हजार के सोने के चैन की चोरी के मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई सुस्त पड़ने पर यात्री ने रेल एसपी को टैग कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:10 PM

मुजफ्फरपुर. ट्रेन में सुरक्षित यात्रा को लेकर सवाल उठने लगा है. चलती ट्रेन में 50 हजार के सोने के चैन की चोरी के मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई सुस्त पड़ने पर यात्री ने रेल एसपी को टैग कर उचित कार्रवाई की मांग की है. सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा के रहने वाले अभिषेक राज ने दिये आवेदन में बताया है कि 30 अगस्त को एसी-2 में गाड़ी संख्या-15027 मौर्य एक्सप्रेस से राउरकेला से मुजफ्फरपुर की यात्रा कर रहे थे. 31 अगस्त को समस्तीपुर से ट्रेन खुली तभी एक अज्ञात युवक द्वारा उनकी पत्नी का सोने का चेन चोरी कर लिया गया. जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. मुजफ्फरपुर जीआरपी में लिखित आवेदन दिया, जिसे रेल थाना समस्तीपुर को फॉरवार्ड किया गया. लेकिन मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version