22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज को लेकर भादो में भी चमका सर्राफा बाजार

एक ग्राहक के डिमांड पर स्पेशल 800 ग्राम के राजस्थानी डिजाइन की पाजेब बिकी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हरतालिका तीज को लेकर बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है. भादो में भी सर्राफा मंडी में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. सुहागन महिलाओं का यह ऐसा पर्व है जिसमें वह दुल्हन की तरह सजती संवरती है. इसमें नये कपड़ों के साथ महिलाएं सोने व चांदी के आभूषण की खरीदारी करती है. सोने व चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन इस त्योहार में सबसे अधिक खरीदारी चांदी के बिछिया, पायल की होती है. लड़ी में जड़े हुई, नगीनों जड़ित बिछिया की अच्छी खासी डिमांड रही है. वहीं इस त्योहार में महिला दुल्हन के ड्रेस में रहती है इसको लेकर वजनदार पायल के साथ पाजेब की डिमांड रही. बाजार में 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पाजेब उपलब्ध है. सामान्य तौर पर सवा सौ ग्राम से लेकर ढाई सौ ग्राम तक के पौजेब अधिक बिकते हैं. वहीं तीन सौ ग्राम से ऊपर के पाजेब ग्राहकों के डिमांड पर विशेष तौर पर मंगाये जाते हैं. इसमें दर्जनों डिजाइन आते हैं, लेकिन राजस्थानी डिजाइन के पाजेब की बात ही कुछ अलग होती है. जो कि पहले राजदरबार की महरानी पहना करती थी. एक ग्राहक के डिमांड पर स्पेशल राजस्थान के डिजाइन की करीब आठ सौ ग्राम की महारानी पाजेब मंगायी गयी थी. वहीं लोग अपने क्षमता के अनुसार सोने के आभूषणों की भी खरीदारी करते हैं, सोने की कीमत अधिक है ऐसे में हल्के वजन के आभूषणों की भी अच्छी खासी बिक्री होती है. इसमें नाक की कील, कान के टॉप्स व झुमके, अंगुठी, चैन, बाला आदि शामिल है. बिछिया व पायल के बाद सबसे अधिक डिमांड नाक के कील की रहती है. बाजार में लोगों की डिमांड के अनुसार नये नये डिजाइन के आभूषण उपलब्ध है. शादी के नये जोड़े जिनकी पहली तीज है ऐसे कुछ ग्राहकों द्वारा स्पेशल गहनों की बुकिंग तक की गयी थी. इसमें हार, कंगन, रत्नों से जड़े कंगन मंगाये थे. सोना व चांदी के भाव में अभी तेजी सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि सावन माह से बिक्री डाउन रहती है जो धनतेरस के समय से शुरू होती है. तीज में चांदी के ज्वैलरी की अधिक खरीदारी होती है.अभी सोना व चांदी दोनों का भाव तेज है, इस कारण सामान्य रूप से बिक्री हो रही है. लोग अपनी आवश्यकता व बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें