रेल हादसे के भयावह मंजर के बीच 57 यात्रियों को मिली नई जिंदगी, मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचकर ली राहत की सांस
Gonda Train Accident :गोरखपुर-बाराबंकी रेलखंड पर गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में जख्मी और चोटिल यात्रियों को लेकर शुक्रवार की सुबह-सुबह हादसा रिलीफ स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर सुबह लगभग सवा पांच बजे यह ट्रेन पहुंची. विभिन्न कोच में सवार 57 यात्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरें.
Gonda Train Accident :गोरखपुर-बाराबंकी रेलखंड पर गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे में जख्मी और चोटिल यात्रियों को लेकर शुक्रवार की सुबह-सुबह हादसा रिलीफ स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची. मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर सुबह लगभग सवा पांच बजे यह ट्रेन पहुंची. विभिन्न कोच में सवार 57 यात्री मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरें. ट्रेन से उतरते ही सभी के सभी राहत की सांस लेते नजर आये.
यात्रियों का कलेजा दहल उठा था
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना के खौफनाक मंजर के बीच नयी जिंदगी मिली है. जिस वक्त घटना हुई और बोगी में बैठे यात्रियों को खून से लथपथ देखा, तो कलेजा दहल उठा था. पहले तो लगा कि बम विस्फोट हो गया. लगा कि अब कोई भी यात्री सुरक्षित नहीं रहेंगे . लेकिन, किसी तरह बोगी से बाहर निकला, तब पता चला कि ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गयी हैं. मालूम हो कि 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को बेपटरी हो गयी. उसके यात्री को लेकर गोरखपुर से 05904 रिलीफ स्पेशल ट्रेन गुरुवार की देर रात खुली थी, जो शुक्रवार की सुबह छह बजकर 15 मिनट पर प्लेटफार्म एक पर पहुंची.
Also Read: ऐसी भी होती है पुलिस, बुजुर्ग की बचायी जान, महिला पुलिस इन्स्पेक्टर ने किया रक्तदान
यात्रियों ने भगवान का भी शुक्रिया अदा किया
जंक्शन पर रिलीफ स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के बीच वाणिज्य विभाग की ओर से पानी, जूस और भोजन सामग्री का वितरण किया गया. करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को मेडिकल सुविधा भी दी गयी. ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचते ही उसपर सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली. कहा कि पिछले जन्म में अच्छा कर्म किया था, इसलिए इतना बड़ा हादसा के बाद भी बच गये. भगवान का भी शुक्रिया अदा किया. इससे पहले ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचने से पूर्व स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआई नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस रितेश रंजन, मृत्युंजय शर्मा आदि पहुंचे थे. रेलवे की सक्रियता और रिस्पॉन्स के लिए यात्रियों ने रेलवे का भी धन्यवाद किया.