22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन के थर्ड एसी कोच में पलक झपकते मोबाइल गायब

गोंदिया-बरौनी का मामला, सुबह में मुजफ्फरपुर ट्रेन पहुंचने के बाद हुई घटना

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सुरक्षित मानी जानेवाली एसी बोगी पर भी सवाल खड़ा होने लगा है. हाल के दिनों में एसी-टू से लेकर थर्ड-एसी में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. गुरुवार को 15232 गोंदिया-बरौनी के थर्ड-एसी बी-4 कोच से रजनीश कुमार का मोबाइल चोरी हो गया. घटना सुबह के 6 बजे मुजफ्फरपुर के आसपास हुई. वह बनारस से बरौनी तक का सफर कर रहे थे. उन्होंने रेल थाना मुजफ्फरपुर व बरौनी में सनहा दर्ज कराया है. जिसे बरौनी प्रभारी की ओर से रेल थाना मुजफ्फरपुर एसएच को फॉरवर्ड किया गया है. यात्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर में ट्रेन पहुंचने पर उनका मोबाइल चार्जर में लगा था, हल्की आंख लगते ही कुछ देर में मोबाइल गायब हो गया. आसपास के यात्रियों ने भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बता दें कि हाल ही में बंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में चार दिन पहले बुजुर्ग महिला का बैग चोरी हो गया था. इसके अलावा भी कई चोरी की घटनाएं हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें