22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर गंगोलिया से बरामद सामान व कंकाल जांच के लिए भेजा

आनंदपुर गंगोलिया से बरामद सामान व कंकाल जांच के लिए भेजा

घटनास्थल से बरामद मोबाइल से मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के आनंदपुर गंगोलिया गांव में शुक्रवार की दोपहर मिले कंकाल मामले में जांच को लेकर सरैया पुलिस कागजी कार्रवाई कर एसकेएमसी एचं मुजफ्फरपुर भेजने की कवायद कर रही है. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हड्डियों को जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं एसकेएमसीएच से आने के बाद उसे एफएसएल जांच के लिए भेजा जायेगा. वहीं घटनास्थल से बरामद मोबाइल के आधार पर मृतक की पहचान करने की दिशा में कार्रवाई जारी है. मोबाइल के आइएमइआइ के आधार पर सिम धारक का नाम और पता लगाया जा रहा है़ साथ ही बताया कि जल्द ही मृतक की पहचान व मौत के कारणों का पता कर लिया जायेगा. मालूम हो कि शुक्रवार की दोपहर आनंदपुर गंगोलिया गांव में एक बच्चे द्वारा घर के पीछे केला बागान में केला तोड़ने के क्रम में एक नरमुंड देखा गया, जिसे देख वह चिल्लाते हुए घर पहुंच इसकी जानकारी परिजनों को दी. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ देखने के लिए जुट गयी. वहीं सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी सरैया और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कंकाल के बिखरी दर्जनों हड्डियां, कपड़ा, ताड़ी उतारने के दौरान प्रयुक्त बेल्ट, हंसुली, लूंगी में बंधे 16 रुपये, चप्पल, मोबाइल, शर्ट सहित अन्य सामान बरामद कर जांच के लिए ले जाया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें