नारायणपुर में क्षमता से अधिक लोड होने के कारण बेपटरी हुई मालगाड़ी

रेलवे की टीम ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में मानक नहीं पूरा किये जाने पर 5 बिंदुओं पर उठाया सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 9:27 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर नारायणपुर अनंत यार्ड में क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से मालगाड़ी डिरेल हुई. रेलवे टीम की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हादसे को लेकर यही मामला सामने आया है. यार्ड के पास क्राॅस ओवर की जगह पर यह घटना हुई, रेलवे के अनुसार वैगन मेजरमेंट के बाद ही अंतिम नतीजों पर पहुंचा जा सकेगा. इसके साथ ही जांच टीम ने पांच अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल उठाते हुए घटना का प्रारंभिक कारण बताया है, जिसके तहत स्पष्ट है, कि रैक सेंटिंग के दौरान रेलवे का जाे तय मानक है, उसके अनुसार सेंटिंग की प्रक्रिया नहीं हो रही थी, जिसके कारण नयी रेल पटरी लोड मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इस घटना को लेकर 6 रेल कर्मियों पर गाज गिर सकती है. चिह्नित करते हुये जांच टीम ने इन छह कर्मियों को उत्तर दायित्व ठहराया है. बताया गया है कि नियम का पालन करने में चिह्नित सभी कार्मियों की ओर से लापरवाही हुई है. जांच टीम ने नोट में सभी कर्मियों को सेंटिंग के नियमों से जुड़े प्रशिक्षण दियो जाने की बात कही है, ताकि आगे इस तरह की घटना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version