टेंट हाउस से लाखों का सामान चोरी, प्राथमिकी दर्ज
टेंट हाउस से लाखों का सामान चोरी, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि पारू देवरिया थाना क्षेत्र के एक्कमा चौक स्थित एक टेंट हाउस से चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली. मामले को लेकर टेंट हाउस के मालिक नरेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. टेंट मालिक ने पुलिस को बताया कि उसका एक स्टाफ भागवतपुर गांव निवासी सुरेश सहनी रहता था. बीते दिनों वह अपने निजी काम से बाहर गया था. बीते एक जनवरी की रात कर्मी सुरेश सहनी टेंट हाउस का करीब तीन लाख का सामान चोरी कर भाग निकला. बाहर से लौटने के बाद उसे टेंट हाउस में चोरी होने की जानकारी मिली. उसने सुरेश की खोजबीन की, लेकिन वह फरार था. देवरिया के अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि स्टाफ सुरेश को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है