बंद घर का ताला तोड़ लाखों का सामान चुराया

सरैया थाना क्षेत्र के बखरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपति चोरी कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:20 PM

पीड़ित ने संदेह के आधार पर गांव के ही पांच लोगों को किया नामजद प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बखरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपति चोरी कर लिया.मामले की सूचना गृहस्वामी को शुक्रवार की अहले सुबह मिलने पर घर पहुंचने पर देखा तो घर सब ताला टूटा हुआ है और समान सब बिखरा हुआ है.घर के चोरी गए सामानों के तहकीकात के बाद गृहस्वामी पंकज कुमार साह ने सरैया पुलिस को दिए आवेदन में संदेह के आधार पर गांव के हीं 5 लोगों को नामजद किया है. बताया है कि घर के सभी सदस्यों के साथ मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित निजी आवास पर रहते है.शुक्रवार की अहले सुबह पड़ोसियों से घर में चोरी होने की घटना की जानकारी मिलने पर घर पहुंचने पर देखा कि कमरा,गोदरेज तथा बक्सा का ताला काटकर चोरों ने लगभग 10 लाख का स्वर्ण आभूषण और 5 लाख नगद चुरा कर ले गए.पीड़ित गृहस्वामी ने संदेह के आधार पर गांव के हीं संजय साह के पुत्र राजा कुमार, स्व राजेंद्र महतो के पुत्र राजेश महतो , शलेशर मांझी के पुत्र चमनवा और गुलाब तथा बड़ा मांझी का पुत्र खजुआ को घर में चोरी करने का आरोप लगाया है.साथ हीं बताया है कि इन लोगों के ऊपर चोरी और छिनतई के कई मामले पूर्व से हीं दर्ज है.वहीं सरैया पुलिस घटनास्थल की जांच कर मामले में छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version