गोपाल सिंह नेपाली की पुण्यतिथि मनायी गयी

गोपाल सिंह नेपाली की पुण्यतिथि मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:18 PM

कांटी. नगर परिषद स्थित साहित्य भवन में बुधवार को नूतन साहित्यकार परिषद द्वारा गोपाल सिंह नेपाली की पुण्यतिथि मनायी गयी. परिषद के अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने उनकी तस्वीर पर फूलमाला चढ़ा उनको नमन किया. चंद्रभूषण सिंह चंद्र ने कहा कि गीतों के राजकुमार गोपाल सिंह नेपाली कलम की स्वाधीनता के लिए आजीवन संघर्षरत रहे. उनकी कविताओं में राष्ट्रवादी चेतना कूट-कूट कर भरी है. नेपाली के गीतों में सरसता व सहजता के साथ लोक-संस्कृति से परिपूर्ण संगीत है. स्वराजलाल ठाकुर ने कहा कि नेपाली को आग और राग का कवि कहा जाता है. जानकी वल्लभ शास्त्री ने उनके बारे में कहा है कि मिल्टन, कीट्स और शेली जैसे त्रय कवियों की प्रतिभा नेपाली में त्रिवेणी संगम की तरह उपस्थित है. परशुराम सिंह ने कहा कि नेपाली ने जीवन के तमाम संघर्षों से लड़ने के बाबजूद कभी अपने लेखनी से समझौता नहीं किया. कार्यक्रम में चंद्रकिशोर चौबे, पिनाकी झा, रामेश्वर महतो, नंदकिशोर ठाकुर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version