गपशप : देख लिए न ! क्या कहा था उस दिन…आखिर वही हुआ
गपशप : देख लिए न ! क्या कहा था उस दिन...आखिर वही हुआ
मुजफ्फरपुर. मतगणना के एक दिन पहले एक्जिट पोल के दावों पर एनडीए समर्थकों में खुशी है. चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्ले में अब कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इसी पर चर्चा हो रही है. एनडीए समर्थक इंडिया समर्थकों से कह रहे हैं- देख लिए न… क्या कहा था उस दिन, आखिर वही हुआ न ! यही होना भी था. हम तो पहले से ही बता रहे थे कि एनडीए को 350 से कम सीट नहीं मिलेगी. अब टीवी चैनल वाले भी बता रहे हैं कि इतनी सीटें आ सकती हैं. लेकिन इंडिया समर्थक इस बात को नहीं मान रहे हैं. शहर के पक्की सराय चौक की चाय की दुकान पर एक व्यक्ति ने कहा कि इस एक्जिट पोल का भरोसा नहीं है. चाहे जितना भी कोई सर्वे कर ले, लेकिन मतदाता यह नहीं बताता कि वह किसको वोट दिया है. एक्जिट पोल देख कर आप लोग भ्रम में नहीं रहें. बस एक दिन रुक जाइये, सब साफ हो जायेगा. चलिये एक दिन इंतजार कर लेते हैं, मुजफ्फरपुर के बारे में बताइये. दूसरे व्यक्ति ने पूछा. चाय पीते हुए उस व्यक्ति ने कहा- हम बोलेंगे तो आप मानेंगे नहीं, देख लीजियेगा रिजल्ट. उस व्यक्ति ने कहा, अच्छा इतना ही आपको भरोसा है तो शर्त लगा लीजिये, एक-एक रसमाधुरी का. इंडिया समर्थक ने कहा, ठीक है, एक-एक रसमाधुरी पक्का. वादा से मुकरियेगा नहीं. नहीं भाई, ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन घाटे में आप ही रहियेगा. रिजल्ट के बाद आपकी जेब ढीली होगी. इस गपशप में कई लोग मजे ले रहे थे. करीब एक घंटे तक हार-जीत के फैसले होते रहे. चार जून को दोपहर दो बजे फिर इसी चाय की दुकान पर मिलने का समय तय हुआ. चाय दुकानदार राजू ने बताया कि यहां रोज शर्त लग रही है, लेकिन हारने वाले के समर्थक चाय की दुकान पर चार जून को आयेंगे या नहीं, कहना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है