=गरीबरथ स्पेशल में थर्ड एसी के 16 कोच
=सीतामढ़ी-जनकपुर होते हुए दिल्ली जायेगीमुजफ्फरपुर.
आनंद विहार जाने के लिए एक और ट्रेन मिली है. सीतामढ़ी-जनकपुर होते हुए गरीबरथ स्पेशल दिल्ली जायेगी. यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते रेलवे इसे सुपौल, निर्मली दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते सहरसा व आनंद विहार के लिए चलायेगा. इसमें थर्ड एसी के 16 कोच होंगे. सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल (05577) 4 दिसंबर से 31 तक सप्ताह में पांच दिन (गुरुवार व शनिवार को छोड़कर) सहरसा से 20 बजे खुलेगी. अगले दिन 00.45 बजे जनकपुर रोड, 01.30 बजे सीतामढ़ी, 5 बजे बगहा रुकते हुए तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार-सहरसा (05578) 6 दिसंबर से 2 जनवरी तक सप्ताह में पांच दिन (शनिवार व सोमवार को छोड़कर) आनंद विहार से 05.15 बजे खुलेगी. अगले दिन 00.10 बजे नरकटियागंज, 01.10 रक्सौल, 02.00 बजे बैरगनिया, 02.40 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. 03.15 बजे जनकपुर रोड, 04.50 बजे दरभंगा, 06.00 बजे सकरी, 06.25 बजे झंझारपुर, 06.45 बजे घोघरडीहा आयेगी. 08.03 बजे निर्मली, 08.30 बजे सरायगढ़, 09.30 बजे सुपौल, 09.45 बजे गढ़बरूआरी में रुकते हुए 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.=====
मेगा टिकट जांच में 23.31 लाख रुपये का जुर्माना
=जंक्शन सहित अलग स्टेशनों पर चला अभियानमुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग स्टेशनों पर मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. 14 घंटों में बगैर टिकट के 3 हजार 592 केस मामले पकड़े गये. जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में कुल 23 लाख 31 हजार रुपये वसूल किये गये. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के गाइडलाइन में मंडल की ओर से टिकट चेकिंग स्टाफ ने अलग रेलखंडों पर सोमवार की देर रात तक टिकट चेक किये. मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच हुई. सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया में सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच व पैंट्री कार काे जांचा गया. इस दौरान एटीवीएम व यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया.पटरी की होगी मरम्मत, बीबीगंज गुमटी आज से छह घंटे बंद रहेगी
=चार दिन कराये जायेंगे काम, सड़क पर आवागमन भी रहेगा बाधितमुजफ्फरपुर.
हाजीपुर रेलखंड के मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर के बीच, बीबीगंज गुमटी 4 से 7 दिसंबर तक दोपहर के 12 बजे से शाम के 6 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का काम करायेगा. वहीं सड़क आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा. इस संदर्भ में सहायक मंडल इंजीनियर दक्षिण सोगारथ पासवान ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखा है. जिसमें सड़क पर आवागमन बंद किये जाने के दौरान शांति व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जाने का अनुरोध किया है. करीब 6 घंटे रेल ट्रैक बाधित होने से गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाने की तैयारी है. दूसरी ओर बीबीगंज गुमटी के बंद होने से लोग ब्रह्मपुरा व गोबरसही गुमटी से आवाजाही कर सकते हैं. इससे पहले गोबरसही गुमटी पर दो फेज में रेल ट्रैक मेंटेनेंस का काम हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है