-थावे, पुनौरा, अरेराज व वाल्मीकि नगर के लिए जल्द शुरू होगी सरकारी बस सेवा
– उत्तर बिहार के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन स्थल के लिए शुरू होगी सेवा– नये रूट को लेकर आठ बड़ी बस की खेप बीएसआरटीसी में पहुंची
मुजफ्फरपुर.
उत्तर बिहार के चार प्रमुख तीर्थ व पर्यटन स्थल को मुजफ्फरपुर और पटना से सीधे जोड़ने को लेकर छठ पर्व के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) सरकारी बस सेवा शुरू होगी. जो गोपालगंज जिले में थावे मईया दरबार, सीतामढ़ी में माता सीता मईया के पुनौराधाम, मोतिहारी में अरेराज के महादेव मंदिर और बगहा में वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व को जोड़ेगी. सभी बसें मुजफ्फरपुर शहर के बीच में इमली चट्टी स्थित बस स्टैंड से खुलेंगी और इन प्रमुख स्थलों से होकर पटना जायेगी. पुनौरा वाली बस के शुरू होने से सीतामढ़ी में पुनौराधाम के साथ रामजानकी मंदिर आने जाने में लोगों को बहुत सहूलियत होगी. इस संबंध में बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि इन चार नये रूट को लेकर मुख्यालय द्वारा आठ बस क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. इन रूटों पर परिचालन को लेकर परमिट सहित अन्य कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सभी बड़ी बसें नन एसी है. कागजी कार्रवाई के बाद बसों के परिचालन का समय व भाड़ा तय कर परिचालन शुरू किया जायेगा. इन रूट में बस के परिचालन होने से उत्तर के चार प्रमुख धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल पर लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.परिचालन के यह नये रूट होंगे
– पहला रूट मुजफ्फरपुर से थावे होते हुए पटना जायेगी.– दूसरा रूट मुजफ्फरपुर से पुनौरा धाम वैशाली होते हुए पटना जायेगी.
– तीसरा रूट मुजफ्फरपुर वाल्मिकी नगर वैशाली होते हुए पटना जायेगी.– चौथा रूट मुजफ्फरपुर से अरेराज – वैशाली होते हुए पटना जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है