मुजफ्फरपुर.
बिहार राज्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन मुजफ्फरपुर जिला इकाई का सम्मेलन माड़ीपुर स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में रामसेवक पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. सभा की शुरुआत निर्माण क्षेत्र में मृत मजदूरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि से हुई. सम्मेलन में मूल प्रस्ताव राज्य उपाध्यक्ष नरेश राम के द्वारा रखा गया. एआइयूटीयूसी के बिहार राज्य सचिव कामरेड सूर्यकर जितेंद्र ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार एक तरफ निजीकरण, ठेका प्रथा के कारण मजदूरों का रोजी-रोटी या काम तेजी से समाप्त कर रही है. तो दूसरी ओर केंद्र या राज्य की सरकार मजदूरों के लंबे संघर्ष से अर्जित अधिकारों को समाप्त कर रही है. तथा मजदूरों को रखने व हटाने का एकतरफा अधिकार मालिक को दे रही है. और इस काम को करने में मजदूर विरोधी दलाल संगठन सहयोग कर रही है. ऐसी स्थिति में एआइयूटीयूसी व बिहार राज्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन के कंधों पर मजदूरों को प्राप्त अधिकार की रक्षा करने एवं संगठित करने जिम्मेदारी आ गयी है. हम आशा करते हैं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हक व अधिकार की रक्षा व नैतिक मूल्य बोध बढ़ाने में मुजफ्फरपुर का बिहार राज्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स यूनियन का जिला सम्मेलन कारगर साबित होगा. सम्मेलन के अंत में जिला कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो, उपाध्यक्ष राम सेवक पासवान, राकेश माझी, जिला सचिव शिव बालक कुमार, सह सचिव चंदेश्वर दास, गोविंद ठाकुर चुने गए. इस चर्चा में उमेश राम, पोषण राम, उमाकांत कुमार, चंदेश्वर दास, रामचंद्र ठाकुर, राकेश माझी, शिव बालक कुमार, चंदेश्वर दास, योगेंद्र ठाकुर आदि ने अपने विचार रखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है