मुजफ्फरपुर . वार्ड सदस्य पंच संघ ने रेडक्रास सभागार में रविवार को अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बैठक की. अध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि हम सभी सदस्य सरकारी काम का देखभाल के लिए दिन रात मेहनत करते है. लेकिन मानदेय का शत-प्रतिशत बकाया राशि का वितरण मंहगाई के अनुरूप नहीं मिल रहा है. कहा कि पंचायत प्रतिनिधि काे पेंशन एवं विकास भत्ता से वंचित किया जा रहा है. कहा कि अगर सरकार फर्जीवाड़ा रोकना चाहती है तब ग्राम सभा के कार्यकारिणी की बैठक में बायोमेट्रिक हस्ताक्षर को अनिवार्य कर देना चाहिए. बैठक में कांटी प्रखंड जदयू के पूर्व अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब ,वैशाली सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार सिंह, शिशिर कुमार नीरज, पूर्व मुखिया शालिनी देवी,चंदन कुमार पांडेय,रामस्वार्थ पासवान, कृष्णा शाही,रीता देवी,लखी देवी,संजू देवी,गुड्डू तिवारी,रीमा सिंह, विनेश कुमार सिंह, शौकत अली,चुम्मन चौधरी,भूपेंद्र सिंह, अशोक सिंह, भाग्यनारायण साह,हैदर अली सहित अन्य ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है