9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल शहर में होंगे राज्यपाल, कॉलेज के स्थापना दिवस में लेंगे भाग

कल शहर में होंगे राज्यपाल, कॉलेज के स्थापना दिवस में लेंगे भाग

-राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तेज हुई प्रशासनिक तैयारी -भगवानपुर ब्रिज के नीचे की जर्जर सड़क की होने लगी मरम्मत मुजफ्फरपुर. राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सोमवार को मुजफ्फरपुर शहर में होंगे. भगवानपुर स्थित ललित नारायण मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के स्थापना दिवस में शरीक होंगे. इस दौरान वे नवनिर्मित कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय भवन का उद्घाटन भी करेंगे. इधर, राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. कॉलेज कैंपस की साफ-सफाई के साथ जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य प्रशासनिक स्तर पर शुरू करा दिया गया है. भगवानपुर गोलंबर के दोनों तरफ ब्रिज के नीचे कॉलेज गेट एवं रेवा रोड की तरफ सड़क की स्थिति काफी खराब है. एनएचएआई ने अपने स्तर से नगर निगम की मदद लेते हुए इसकी मरम्मत शनिवार की रात से प्रारंभ करा दिया है. ताकि, राज्यपाल को आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें