197 पोलिंग स्टेशन पर आज स्नातक उपचुनाव, पोलिंग पार्टी रवाना
197 पोलिंग स्टेशन पर आज स्नातक उपचुनाव, पोलिंग पार्टी रवाना
-आठ बजे सुबह से 4 बजे शाम तक होगा वोटिंग
-डीएम एसएसपी ने पोलिंग पार्टी की ब्रीफिंग कर मतदान केंद्रों के लिए किया रवानामुजफ्फरपुर.
तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के कुल 197 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे. इसके लिए पोलिंग पार्टी जिला मुख्यालय से बूथ के लिए रवाना हो गए हैं. शांतिपूर्ण मतदान हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी अधिकारियों को विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. आयुक्त कार्यालय के सभागार में नियंत्रण कक्ष / हेल्पलाइन 0621-2213962 स्थापित किया गया है, जिस पर शिकायत, सुझाव, समाधान एवं जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान दल की संयुक्त ब्रीफिंग कर उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी कर्मियों को एहतियाती उपायों का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया.एमआइटी में बने संग्रहण केन्द्र व बज्रगृह
उल्लेखनीय है कि सभी कर्मियों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया एवं प्रावधान की जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, कोषागार पदाधिकारी वैशुर रहमान सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.मतदान समाप्ति के उपरांत मतपेटिका को जमा करने तथा व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित रखने के लिए एमआइटी मुजफ्फरपुर में संग्रहण केन्द्र एवं बज्रगृह बनाये गये हैं. इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.जिला : पुरुष : महिला : तृतीय लिंग : कुल वोटर
सीतामढ़ी : 30814 : 12185 : 1 : 43000शिवहर : 4910 : 1731 : 0 : 6641मुजफ्फरपुर : 45031 : 22511 : 5 : 67547वैशाली : 26646 : 10992 : 2 : 37640कुल पुरुष 107401, महिला 47419, तृतीय लिंग 8कुल मतदाता : 154828जिला का नाम मतदान केंद्रमुजफ्फरपुर : 86सीतामढ़ी : 54शिवहर : 9वैशाली : 48कुल मतदान केंद्र : 197डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है