वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से स्नातक तृतीय सेमेस्टर का सिलेबस जारी कर दिया गया है. सिलेबस में मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी इन्हांसमेंट कोर्स व स्किल इन्हांसमेंट कोर्स में बास्केट से विषयों की सूची भी उपलब्ध करा दी गयी है. तृतीय सेमेस्टर में सोशल साइंस, साइंस, ह्युमिनिटीज व कॉमर्स संकाय के सभी स्टूडेंट्स को एबिलिटी इन्हांसमेंट में एक समान डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट कोर्स की पढ़ाई करनी होगा. चारों संकाय में मेजर व माइनर कोर्स में प्रथम व द्वितीय वर्ष में चुने हुए विषय लेने होंगे.
वहीं स्किल इन्हांसमेंट में कुल छह विषयों का विकल्प मिलेगा. साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स में 25 विषयों का विकल्प दिया गया है. इसमें एकाउंटिंग, पीके एंड जैनिज्म, पर्सियन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और स्किल इन्हांसमेंट कोर्स में ग्रैफिक डिजाइन एंड एनीमेशन, विजुअल कम्युनिकेशन एंड फोटोग्राफी व प्रोसपैक्टिंग ई.वेस्ट फॉर सस्टेनेबिलिटी समेत पांच कोर्स को बास्केट में शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है